गाजियाबाद के थाना विजय नगर क्षेत्र में बारिश के मौसम में 8 से 10 युवक गाड़ी में सवार होकर स्टंट बाजी दिखा रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन लोगो को पुलिस व प्रशासन का कोई डर नहीं है वीडियो में आप साफ़ देख सकते हो पुलिस का सायरन बजाकर गाड़ी की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट दिखाते हुए ये युवक घूम रहे हैं
युवक चौकी प्रताप विहार के सामने से गुजरते हुए दिखाई दिए जिन्होंने करीब 1 घंटे तक पूरे विजयनगर में इस तरीके से ही उत्पात मचाया।
जिन वाहनो पर सवार होकर स्टंटबाजी की गई उन वाहनों के नंबर निम्न है।
Up14BH0801
HR51AE5200
UP14CK0084