अशोक गोयल (उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश ) ने सभी जिलाध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारीगण व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान (उत्तर प्रदेश) को निर्देश दिया है कि राष्ट्रवाद से प्रेरित प्रदेश के सभी व्यापारी व उद्यमी समाज के सुरक्षा सम्मान एवम विकास के हितार्थ सदैव आवाज उठाने के लिए संकल्पित आपका संगठन दिनोंदिन आगे बढ़ रहा है। आज प्रदेश में चारो ओर खुशहाली का माहौल है व्यापारी अपने व्यापार को बिना किसी समस्या के कर सके इसके लिए व्यापारी सुरक्षा फोरम के माध्यम से आप और हम मिलकर सदैव प्रयासरत हैं हम सब मिलजुल कर व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संगठित रूप से व्यापारियों का साथ दें ताकि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न व शोषण न हो पाए। साथियो जिस प्रकार सरकार की व्यापार हितैषी नीतियों को प्रत्येक व्यापारी पहुंचाना हमारा कर्तव्य है ऐसे ही किसी भी नियम या कानून (जो व्यापार या व्यापारी के हित में ना हो ) के प्रति सरकार को चेताना भी हमारी जिम्मेदारी है। साथियो आज जिस प्रकार मल्टीनेशनल कंपनियों के द्वारा ई कॉमर्स के माध्यम से अत्यधिक सस्ता माल बाजार में बेचा जा रहा है इन कंपनियों द्वारा सस्ता माल बाजार में बेचकर बाजार के खुदरा व्यापार पर एकाधिकार कर लिया है जिसके कारण भारतीय खुदरा व्यापार (मध्यम एवम लघु उद्योग) को मंदी की चपेट में ले लिया है यह भारत की व्यापार व्यवस्था को तोड़ने वाला कार्य है यह हमारी भारत सरकार की सोच (आत्मनिर्भर भारत) से किसी भी प्रकार मेल नही खाता है इसीलिए हम व्यापारी सुरक्षा फोरम के माध्यम से एक साथ पूरे प्रदेश में आगामी 9 अगस्त को माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम जनपद मुख्यालय पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर से यह मांग करेंगे कि वह ऑनलाइन व्यापार से संबंधित नीतियों में आवश्यक बदलाव करके भारत के करोड़ों खुदरा व्यापारियों एवम व्यापार को बचाने का कदम उठाएं खुदरा व्यापार पूरे देश की रीढ है इसका संरक्षण अति आवश्यक हैकृपया आप सभी पदाधिकारी 9 अगस्त के इस ज्ञापन देने के कार्य को सुनिश्चित करें ।