
भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल एवम अन्य व्यापारिक संस्थाओं के अनुरोध, उत्तर प्रदेश के व्यापारियों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा रविवार 22 अगस्त से रविवार के लोक डाउन को समाप्त कर दिया गया है। अब प्रदेश के बाजार पूर्व में लागू साप्ताहिक बंदी के अनुसार बंद रहा करेंगे। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव श्री अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है।

भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के मेरठ मंडल अध्यक्ष श्री अनिल सांवरिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापारियों द्वारा काफी समय से मांग की जा रही थी कि रविवार के लोक डाउन को अब समाप्त कर दिया जाए इसके लिए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देने के साथ ही श्री अतुल गर्ग (राज्य मंत्री), श्री संजीव शर्मा भाजपा महानगर अध्यक्ष आदि से मुलाकात करके व्यापारियों की समस्या से अवगत भी कराया गया था जिसके आज स्करात्मक परिणाम सामने आए है।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संगठन मंत्री व्यापारी नेता रजनीश बंसल ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से व्यापारियों में खुशी की लहर है, रविवार की बंदी होने से जो व्यापार का नुकसान हो रहा था तथा ग्राहक खरीददारी के लिए ऑनलाइन या दिल्ली से खरीद कर रहे थे ab उसका नुकसान से व्यापारी बचेंगे और खुदरा व्यापारियों को राहत मिलेगी।