
रविवार का लोक डाउन खत्म होने से व्यापारियों ने खुशी की लहर दौड़ गई है। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के मेरठ मण्डल अध्यक्ष, व्यापारी नेता अनिल सांवरिया जो कि भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक भी हैं, ने कहा कि अब व्यापार के वापिस पटरी पर आने के लिए यह निर्णय लिया जाना आवश्यक था। समस्त व्यापारी गण विभिन्न माध्यमों से लगातार सरकार से मांग कर रहे थे की अब लोक डाउन को हटा दिया जाए। रवि कांत गर्ग जी ने इसके लिए यथा संभव भरसक प्रयास किए। सरकार के इस कदम का सभी तहे दिल से स्वागत करते है।

प्रमुख व्यापारी नेता रजनीश बंसल जो कि भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के मेरठ मंडल के संगठन मंत्री है ने बताया कि इस संबंध में व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री रवि कांत गर्ग ( राष्ट्रीयअध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ) जी ने व्यापारियों की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बातचीत करके व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया था तथा लोक डाउन को हटाकर रविवार को बाजार खोलने की बातचीत की थी।