
आज सुबह से ही हर कोई चुनाव नतीजों को जानने के लिए बेचैन था ऐसे में संघ ( आर एस एस) कार्यकर्ताओं ने संघ के वार रूम में एक बड़ी स्क्रीन के सामने बैठकर चुनाव नतीजों पर पैनी नजर रखी और हर सीट के नतीजों की समीक्षा होती रही। इस बैठक में प्रमुख रूप से नवीन जी, रजनीश बंसल, विवेक जी, रश्मि, कैलाश जी, विपिन त्यागी, वैभव मित्तल आदि उपस्थित रहे।
वैसे तो ये एक अत्यंत सीक्रेट बैठक थी और उसमे संघ से जुड़े गिने चुने कार्यकर्ताओं को ही जानकारी और आने की अनुमति थी परंतु हमारे रिपोर्टर को जब इसकी जानकारी मिली तो वो भी इस बैठक की कवरेज करने पहुंच गए।
बैठक में संघ के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने नतीजों को साथ में बैठकर देखा। खुशनुमा माहौल में चुनाव परिणामों को देखते हुए साथ में चाय नाश्ता चला, परिणामों पर चर्चा हुई, जीत_हार के कारणों पर मंथन चलता रहा, चहरे पर सरकार के रिपीट होने की खुशी देखते ही बनती थी।
गजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की विजय ने सभी स्वयंसेवकों को हर्षित कर दिया।