

व्यापार जगत ब्यूरो। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री पप्पू पहलवान एवम् भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा अटल बिहारी बाजपेई द्वारा किए गए कार्य को याद किया एवं उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरह 2 सीटों से भाजपा का सफर की शुरुआत हुई आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है और संसद में 300 से ज्यादा सांसद लोकसभा में और 100 से ज्यादा सांसद राज्यसभा में आज भारतीय जनता पार्टी के है यह सब अटल जी के कार्यों का ही फल है आज भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार केंद्र में चला रही है।
कार्यक्रम के दौरान प्रेम जागी, हरवीर प्रधान, केशव सक्सेना, भूषण टिकलू, डीएन कौल, सुमन सती, निशा चौहान, इंदु तोमर, सुनीता, श्याम शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।