

कल कृष्णा होटल, मथुरा रोड, बदायूं में श्री रवि कांत गर्ग, राष्ट्रीयअध्यक्ष, भारतीय उद्योग व्यपार मण्डल, एवम अध्यक्ष व्यपारी कल्याण बोर्ड, उत्तर प्रदेश सरकार का स्वागत एवम अभिनंदन बदायूं उद्योग व्यपार मंडल बदायूं के अद्यक्ष श्री वीरेंद्र कुमार ढींगरा एवम पूरी टीम ने किया।
बदायूं जिले की समस्त समस्यओं को रखा, एवम भारतीय उद्योग व्यपार मंडल में पूरी आस्था जताई। श्री रवि कांत गर्ग जी ने व्यपारियो को विश्वास दिया कि सारी समस्याओं का निदान बहुत जल्दी किया जाएगा।व्यपारियो का सम्मान ही मेरी प्राथनिकता मेरा ध्येय है । मैं इसके लिए प्रतिबद्ध हु और रहुगा।

बैठक में वीरेन्द्र धींगरा, जिला अध्यक्ष, जवाहर रस्तोगी जिला महामंत्री, राजीव भारद्वाज, नगर अध्यक्ष, विनोद अग्रवाल, नगर महामंत्री, अमर वैश्य नगर युवा अध्यक्ष, मनीष जुनेजा युवा नगर महामंत्री ,सतीश मिश्रा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुभाष मैथिल जिला उपाध्यक्ष, कृष्ण देव चांडक जिलाउग कोष अध्यक्ष, संतोष कुमार शर्मा जिला मीडिया प्रभारी, सातनुशु वैश्य, सागर अरोरा, मुकेश माहेश्वरी अध्यक्ष उद्योग मंच, विककी गुप्ता, उसवा, उमंग वैश्य, संदीप वैश्य, सचिन धींगरा, आदि काफी संख्या में उपस्थित रहे।