
विश्व स्तर पर गठित रामायण रिसर्च काउंसिल के राष्ट्रीय संयोजक एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविकांत गर्ग और रामायण रिसर्च काउंसिल के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री श्री कुमार सुशांत द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के संज्ञान में रामायण रिसर्च काउंसिल की अब तक की प्रगति से अवगत कराने के संदर्भ में केंद्र सरकार के वाणिज्य, उद्योग एवं वस्त्र निर्यात, खाद्य मंत्री जी एवम राज्यसभा के नेता श्री पीयूष गोयल जी से भेंट कर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई, एवं सीतामड़ी बिहार में माता भगवती जानकी जी की विशाल प्रतिमा और मंदिर निर्माण हेतु अभी तक साढ़े 14 एकड़ भूमि उपलब्ध होने की जानकारी दी, तथा रामायण मंच और श्री राम मंदिर निर्माण संघर्ष इतिहास ग्रंथ की प्रगति से भी अवगत कराया, श्री गर्ग ने देश प्रदेश के व्यापारियों की अनेक समस्याओं से अवगत कराते हुए व्यापक चर्चा एवं निराकरण हेतु व्यापारिक प्रतिनिधियों की बैठक आहूत करने का आग्रह किया, श्री गर्ग ने भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के माध्यम से संपूर्ण देश के छोटे बड़े व्यापारी कारोबारी और उद्यमी वर्ग की ओर से देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प और विजन स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर भारत अभियान में पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया तथा उसी संदर्भ में राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में गत 9 अगस्त को आयोजित संकल्प आगाज कार्यक्रम के पश्चात प्रत्येक प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जाने से अवगत कराया, श्री गर्ग ने व्यापारिक समस्याओं के संदर्भ में संपूर्ण देश से मंडी शुल्क को समाप्त करने, मंडियों में स्थित गोदाम और दुकानों को फ्री होल्ड करने, सिविल सबसे ज्यादा सभी प्रदेशों में उत्तर प्रदेश सरकार की भांति 10 लाख का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराने, व्यापारी कल्याण हेतु व्यापारी कल्याण कोष एवं पेंशन योजना लागू करने आदि आवश्यकताओं से अवगत कराया, केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने सभी विषयों पर गंभीरता से विचार करने और संबंधित के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया