
गाजियाबाद। नगर निगम चुनाव गाजियाबाद के वार्ड 8 (नेहरू नगर II, मालीवाड़ा) को सामान्य महिला के लिए आरक्षित किए जाने से वरिष्ठ व्यापारी नेता रजनीश बंसल की पत्नी श्रीमती पूजा बंसल दावेदारी कर सकती है उनके चुनाव मैदान में उतर जाने से विपक्षी परेशान है ।
इस वार्ड से पूर्व में भाजपा के राजेंद्र तितोरिया पार्षद है परंतु इस बार इस सीट के सामान्य महिला के लिए आरक्षित हो जाने से भाजपा का टिकट बदला जाना तय है ऐसे में पूजा बंसल को सबसे मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है। बंसल परिवार एक स्वच्छ छवि का ईमानदार जनसंघी परिवार माना जाता है ऐसे में यदि पूजा बंसल द्वारा दावेदारी की जाती है तो कोई भी उनकी दावेदारी को काट नही पाएगा।