
संस्कार टी वी चैनल द्वारा विशेष रूप से आयोजित “श्री बागेश्वर धाम सरकार” के दिव्य चमत्कारी दरबार का आयोजन नोएडा स्थित स्टूडियो में किया गया। जिसमें विशेष रूप से आध्यात्मिक गुरु नवनीतप्रिय दास को आमंत्रित किया गया। साथ में समरकूल के चेयरमैन एवं संस्कार प्रवाह के उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता व संस्कार प्रवाह के सचिव हरिमोहन गोयल को भी आमंत्रित किया गया।

पूज्य बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज को संजीव गुप्ता जी द्वारा गौमाता का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में पूज्य श्री ने आये हुए कुछ भक्तों के असाध्य रोगों को चमत्कारिक रीति से ठीक करने का भी दावा किया। महाराज ने यह दिव्य दरबार शीघ्र गाजियाबाद में भी लगाने की अनुमति प्रदान की है। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्कार प्रवाह चैरिटेबिल ट्रस्ट के तत्वावधान में होगा।