
गाजियाबाद। संवाददाता।
पुलिस कप्तान मुनिराज जी के द्वारा लगातार हर पहलू पर नजर रखकर अपने फर्ज को अंजाम देते हुए जिले में कार्य किया जा रहा है, कल रात्रि शांति एवं कानून-व्यवस्था, सुरक्षा व्यस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए, साथ ही माहौल बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिससे कि कानून व्यवस्था एवम माहौल को और अधिक बेहतर बनाया जा सके, इसके लिए लोगों में सुरक्षा का भाव और भी जागृत करने के उद्देश्य से थाना विजयनगर क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी कोतवाली व अन्य पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर क्षेत्र का जायजा लिया गया, और अधीनस्थों को इस बाबत निर्देशित भी किया गया कि वह समय-समय पर ऐसे कार्यों को अंजाम देने का काम करते रहें जिससे लोगों में सुरक्षा का भाव जागृत बना रहे, और लोगों से अच्छा तालमेल भी बना रहे।