
गाजियाबाद : नगर निगम की टीम आज शहर के प्रमुख नामचीन बजार तुराब नगर में अचानक बिना किसी सूचना के पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने लगी निगम की जे सी बी द्वारा अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के चबूतरे भी तोड़े जाने लगे ।
. अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के बाजार में आने से व्यापारियों में अफरा तफरी मच गई तथा स्थानीय पार्षद नीरज गोयल तथा तुराब नगर व्यापार मंडल के चेयरमैन रजनीश बंसल भी मौके पर पहुंचे और निगम के अधिकारियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में उन्हें व्यापारियों का पक्ष रखते हुए इस संबंध में वार्ता की ।
. व्यापारी नेता रजनीश बंसल ने कहा कि निगम को बाजार में कोई भी कार्रवाई के लिए आने से पहले व्यापारियों से वार्ता कर लेनी चाहिए थी तथा एक अवसर अवश्य दिया जाना चाहिए था जिससे की जिन भी स्थानों पर यदि कोई अतिक्रमण है तो उसे व्यापारी स्वयं हटा लेते परंतु इस प्रकार से अचानक आकार कार्रवाई करना उचित नहीं है अतिक्रमण के नाम पर दुकानों के आगे नाली के ऊपर बने लोहे के फोल्डिंग चबूतरों को तोड़े जाने से दुकानों के अंदर ग्राहक कैसे आयेंगे नाली को फांदकर दुकानों में जाना संभव नहीं होगा।
. रजनीश बंसल ने कहा कि व्यापारियों को विश्वास में लेकर व्यापारियों के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए निगम कोई भी कार्रवाई करेगा तो व्यापारी निगम का सहयोग भी करेंगे।
स्थानीय पार्षद नीरज गोयल ने अपील की, कि सभी व्यापारी नालियों पर चबूतरे तक ही अपना सामान रखे इससे आगे अतिक्रमण बिलकुल भी ना करे।
इस वार्ता का सकारात्मक परिणाम हुआ की निगम के अधिकारियों ने व्यापारी नेता श्री रजनीश बंसल को मानते हुए कार्रवाई रोककर वापस चले गए तथा व्यापारियों से निगम अधिकारियों ने अपील की जहां जो भी अतिक्रमण है वो व्यापारी स्वयं हटा ले जिससे निगम को कोई कार्रवाई ना करनी पड़े इसके बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तो निगम कार्रवाई करेगा इस पर व्यापारियों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया।नगर निगम की टीम में जोनल प्रभारी अंगद गुप्ता, कर अधीक्षक उमेश प्रताप, प्रवर्तन दल के सूबेदार देवेंद्र कुमार, कर अधीक्षक राम बली पाल , उमेश प्रताप आदि अधिकारी आए थे तथा व्यापारियों का नेतृत्व रजनीश बंसल ने किया जिसमे सचिन शर्मा, चेतन पंडित, आशीष गोयल, मनीष अरोड़ा, मयंक कपूर, ग्रीश महाजन, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।