
आज व्यापारी दिवस है जो कि राष्ट्र के व्यापारियों को समर्पित है। व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होता है तथा समाज के कार्यों में व्यापारियों का सबसे बड़ा योगदान होता है। पिछले कई वर्षो से अनेक प्रतिकूल परिस्थितियों में भी व्यापारियों ने संयम रखकर जिस प्रकार से समाज देश व सरकार का साथ दिया और सहयोग किया वह खुले दिल से प्रशंसा किए जाने योग्य है
व्यापार जगत न्यूज पोर्टल एवम वेबसाइट व्यापारियों को समर्पित आपकी अपनी वेबसाइट व न्यूज पोर्टल है जिसमे हमारा प्रयास है की विशेषकर व्यापारियों की खबरों वी समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित करे और उन्हे संबंधित अधिकारियों तक भेजकर उनका उचित निराकरण भी कराए, जिसमे आपका सहयोग अपेक्षित है। कृपया आपके क्षेत्र की व्यापार से जुड़ी खबर या समस्या हमे तुरंत भेजकर सहयोग करे जिससे हम उस खबर का संज्ञान लेकर उस को प्रकाशित कर सके तथा समय होने पर उसका उचित निराकरण भी करा सकें।
आज व्यापारी दिवस के अवसर पर व्यापार जगत परिवार सभी व्यापारियों को शुभकामनाएं देता है तथा परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है की आपके व्यापार व परिवार में चहुमुखी प्रगति हो आप नित नए कार्तिमान स्थापित करें , इन्ही शुभकामनाओं के साथ….
टीम व्यापार जगत