
मंगली होजरी तुराब नगर गाजियाबाद ने www.hosierykart.in नाम से ग्राहकों की सुविधा के लिए अब अपनी ई कामर्स वेबसाइट लांच की है सभी प्रमुख कंपनियों के सभी प्रकार के होजरी उत्पाद अब इस वेबसाइट पर बहुत कम दामों पर उपलब्ध होंगे।
www.hosierykart.in के बारे में जानकारी देते मंगली होजरी के स्वामी रजनीश बंसल ने बताया कि हमारी वेबसाइट पर सभी अंडरगार्मेंट अब अन्य किसी भी साईट जैसे के एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील या अन्य किसी भी साईट से सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही अब सम्पूर्ण भारतवर्ष के ग्राहक अब घर बैठे ही उचित दामों पर सभी कंपनियों के अंडरगारमेंट्स, टीशर्ट, लोअर, सॉक्स, तोलिए, नाइट सूट, आदि उत्पाद खरीद सकेंगे।
रजनीश बंसल ने बताया कि गाजियाबाद के निवासियों का भरपूर विश्वास हमेशा से उन्हें मिलता रहा है बहुत से ऐसे ग्राहक जो की अब दूसरे शहरों में रहते है और पुराने ग्राहक जो अब बाहर रहने लगे है या फिर जो की किसी विवशता के कारण बाजार नही आ पाते उनके लिए इस साइट से घर बैठे ही सुविधा से खरीददारी करना आसान हो जायेगा।
हमेशा से ही मंगली होजरी के ग्राहकों की मांग रहती थी की अब ऑनलाइन भी उत्पाद उपलब्ध किए जाए, ग्राहकों के विश्वास , सुविधा, एवम डिमांड के अनुसार ही इस साइट को लांच किया गया है।