

इस मंचन में श्रीमती मंजू कृष्ण यादव ने महाराज दशरथ, डाक्टर (श्रीमती) मधु पोद्दार ने कैकयी, श्रीमती बीना अग्रवाल ने गुरु वशिष्ठ, श्रीमती विभा सिंह ने भगवान श्री राम, श्रीमती सरिता अग्रवाल ने लक्ष्मण, श्रीमती अलका गुप्ता ने सीता जी, श्रीमती साधना विश्नोई ने महारानी कौशल्या, श्रीमती अनिता गुप्ता ने गुरु माता, श्रीमती विभा मित्तल ने महामंत्री सुमंत व श्रीमती अनिता प्रभाकर द्वारा मंथरा के चरित्रों का संजीव मंचन किया गया।
रामलीला मंचन के प्रारम्भ में शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्री प्रभाकर जे पी द्वारा रामायण लेखन के रूप में महर्षि बाल्मीकि जी की भूमिका सराहनीय रही। शाखा अध्यक्ष श्री प्रवेश चंद्र गुप्ता ‘विकास मित्र’ ने बताया कि परिषद का स्थापना दिवस समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है व प्रत्येक वर्ष किसी नये राष्ट्रीय, सांस्कृतिक व समसामयिक बिषय को थीम बना कर आयोजन किया जाता है जिसमें प्रांत की सभी शाखायें अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत करतीं हैं। इस वर्ष का थीम “संस्कृति हैं राम – सम्वाहक हैं हम” को ध्यान में रखते हुए रामलीला – मेरे घर आये हैं राम का संजीव मंचन किया गया।