
गाजियाबाद। लायक हुसैन। गाजियाबाद के वार्ड नंबर 7 में विकास कार्यों को जिस प्रकार से अंजाम दिया गया है वह प्रशंसनीय है, आपको बताते चलें कि इस वार्ड के पार्षद नरेश जाटव हैं और यह वार्ड विकास कार्यों के लिए गाजियाबाद में चर्चित वार्ड है, चूंकि पार्षद निधि में जो पैसा आता है वह पूरा पैसा वार्ड की जनता की सुख-सुविधाओं के लिए सरकार देती है और उस पैसे का गलत इस्तेमाल करने वाले जनप्रतिनिधियों को जनता दोबारा मौका नहीं देती।

अब हम आपको बताते हैं कि वार्ड नंबर 7 की जनता आखिर क्या कहती है, दरअसल लगभग समूचे वार्ड 7 की अगर हम बात करें तो आप समझ लीजिए कि अधिकतर वार्ड 7 की जनता का रूझान सिर्फ नरेश जाटव के लिए दिखा, जनता चाहती है कि फिर से हमारे जनप्रतिनिधि नरेश जाटव ही हों, हम एक बात और बता दे कि नरेश जाटव अपने वार्ड की जनता के बीच लगातार उपस्थित रहते हैं, वह बरसाती मेंढक की तरह सिर्फ चुनाव के समय नहीं निकलते और यही एक अच्छे जनप्रतिनिधि की पहचान होती है कि वह जिस जगह का जनप्रतिनिधि है वहां की जनता के बीच रहकर उनके दुख-सुख को समझे और उनकी समस्याओं का समाधान करे और विकास पर पूरा ध्यान दे तो दोबारा मौका मिलने का पूरा चांस बना रहता है।