
जेवर एयरपोर्ट निर्माण के रास्ते साफ़ होने तथा निर्माणकर्ता कंपनी द्वारा भूमि पूजन करके जमीन के समतलीकरण करने के साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे ओद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा आवंटित भूखंड की कीमतों में भारी उछाल आया है । पिछले वर्ष जबसे एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, आदि से संबंधित खबरे आनी शुरू हुई थी तब प्लॉट के दामों में उछाल आया था उस समय 300 मीटर के प्लॉट की ओसत कीमत 30 लाख से अचानक बढ़कर 65 लाख तक पहुंच गई थी परंतु अप्रैल माह के आस पास करोना के कारण लोक डाउन में किमतो में मामूली गिरावट आईं थी परंतु जून के बाद से पुनः भावों में चाल आई थी।

अब जबसे एयरपोर्ट की भूमि का समतलीकरण का कार्य शुरू हुआ है और फिल्म सिटी से संबंधित काम भी आगे बढ़ा है साथ ही एयरपोर्ट के शीघ्र प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शिलान्यास की खबरे आनी शुरू हुई है तबसे प्लॉट के दामों में काफी उछाल आ गया है उसके बावजूद भी लोग अपने प्लॉट को बेच नही रहे बल्कि इंतजार कर रहे है।

प्रॉपर्टी डीलर बताते है कि आज 300 मीटर का बिलकुल सामान्य प्लॉट की ओसत कीमत 70 लाख रुपए से शुरू होकर सबसे अच्छी लोकेशन के प्लॉट के भाव 1 करोड़ तक पहुंच गए है जबकि 500 मीटर के बिलकुल सामान्य प्लॉट के भाव 1.3 करोड़ से लेकर अच्छी लोकेशन के प्लॉट की कीमत 1.5 करोड़ तक हो चुकी है।
वर्तमान समय में प्लाट मालिक अपने प्लॉट को बेच नहीं रहे बल्कि भाव बढ़ने का इंतजार कर रहे है क्योंकि अंदाजा लगाया जा रहा है की मात्र 2 वर्ष के बाद 300 मीटर के प्लॉट की कीमतें 3 करोड़ रुपए तक तथा 500 मीटर के प्लॉट की कीमतें 5 करोड़ पहुंच जाएगी, जबकि प्रॉपर्टी मार्किट में इस समय YEIDA के प्लॉट की भरी मांग है और बिक्री के लिए प्लॉट उपलब्ध नहीं है ऐसे में जो भी प्लॉट जिस भाव पर बिक्री के लिए आता है बेचने वाले के प्लॉट आसानी से तुरंत बिक जाता है।