
कल 25 मई से गाजियाबाद जिला प्रशासन व् नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों जैसे रमते राम रोड, तुराब नगर व् इसके बाद डासना गेट, घंटाघर, चौपला, दिल्ली गेट, सिहानी गेट, आदि में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ा अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम द्वारा इस संबंध में बाजारों में दो दिन पूर्व ही नोटिस चस्पा कर दिए गए थे तथा अतिक्रमण करने वालो को 2 दिन का अवसर देते हुए अतिक्रमण को स्वयं हटा लेने हेतु निर्देशित किया गया था

इसके बाद अब कल से नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए तोड़ा जायेगा और जुर्माना भी वसूल किया जाएगा जिन दुकानदारों द्वारा अपना सामान सड़क पर रख दिया जाता है तथा दुकानों के आगे ठिए किराए पर दे दिए जाते है उन पर कठोर कार्रवाई व् जुर्माना किया जाएगा
जो दुकानदार अपना सामान सड़क पर रख देते है या दुकानों का बढ़ाव बाहर तक कर लेते है ऐसे किसी भी दुकानदार को बख्शा नहीं जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने बताया के शासन के स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी हाल में अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दुकानदारों को अपना सामान नाली के पीछे दुकान के अंदर ही रखना होगा । नालियों पर बने रैंप पर कोई भी सामान नहीं रखा जाएगा

तुराब नगर व्यापार मंडल के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बताया कि हमने अपने बाजार के व्यापारियों से अपील की है कि जिन दुकानों के बाहर अतिक्रमण है तथा जो व्यापारी अपना सामान बाहर रखते है वो अपना सामान स्वयं हटा ले, प्रशासन कार्रवाई करेगा तो तोड फोड़ के साथ ही जुर्माना भी होगा इसलिए अतिक्रमण के विरुद्ध इस अभियान में प्रशासन का सहयोग करे।
अभी तक यह अभियान राकेश मार्ग, बजरिया, हरसाव, मीसलगढ़ी आदि क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर चलाया जा चुका है अभी शहर के प्रमुख बाजारों में यह अभी शुरू हो रहा है।