मथुरा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ गौरी शंकर का व्यापारियों के यहां सैंपल के नाम पर किये जा रहा जबरदस्त उत्पीड़न से व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है । इस संदर्भ में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रजिस्टर्ड मथुरा की नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में डॉ गौरी शंकर की उत्पीड़नात्मक कार्यवाही पर आक्रोश व्यक्त किया गया । बैठक में निर्णय हुआ यदि शीघ्र ही उक्त अधिकारी ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो व्यापारी उसके खिलाफ सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे । इस संदर्भ में व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी एवं महामंत्री सुनील अग्रवाल ने व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार के अध्यक्ष श्री रविकांत गर्ग को पत्र लिखकर उसकी अनैतिक कार्यवाहियों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की । पत्र में अवगत कराया गया कि डॉ गौरी शंकर द्वारा व्यापारी से जबरन खाली फार्म पर हस्ताक्षर करा लिए जाते हैं । सैंपल पैक व्यापारी के सामने नहीं किया जाता । फॉर्म की प्रति भी व्यापारी को नहीं दी जाती तथा बाद में विभागीय दलाल व्यापारी के यहां सेटिंग के लिए पहुंचते हैं । उन्होंने उक्त अधिकारी के खिलाफ जांच करा कर कठोर कार्यवाही की मांग की ।संयुक्त महामंत्री रामचंद्र खत्री, वरिष्ठ मंत्री शशि भानु गर्ग, महेश गुप्ता हेमेंद्र गर्ग ने व्यापारियों से अपील की कि वे किसी भी खाली कागज पर दस्तखत ना करें जब तक अधिकारी द्वारा सैंपल जो की जांच के लिए ले जाया जाता है उसको व्यापारी के सामने ही सील कर उस पर हस्ताक्षर नहीं कराए जाते तथा एक सैंपल अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर कर व्यापारी को नहीं दिया जाता व्यापारी किसी कागज पर हस्ताक्षर ना करें । उन्होंने उक्त अधिकारी के उत्पीड़न का एकजुटता से विरोध करने का आह्वान भी व्यापारियों से किया है ।