
संजय नगर निवासी बिल्डर एवं गंगा काउंटी टाउनशिप गढ़ मुक्तेश्वर के स्वामी वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जय यादव की माता जी श्रीमती कांता देवी का स्वर्गवास 27 अगस्त को हो गया, डॉ जय यादव ने बताया कि श्रीमती कांता देवी जी की तेरहवीं 5 सितंबर को चौधरी भवन कवि नगर में संपन्न होगी।जिनकी अंतिम यात्रा में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी एवं शुभचिंतक शामिल हुए। अंतिम संस्कार पूर्ण विधि विधान के साथ हिंडन नदी स्थित मोक्ष स्थली पर किया गया, डाक्टर जय यादव ने बताया कि उनकी माता जी श्रीमती कांता देवी अत्यंत सरल स्वभाव की धार्मिक प्रवृति, ईश्वर में आस्था रखने वाली मिलनसार महिला थी जो हमेशा परिवार के समस्त रीति रिवाजों को निभाते हुए पूरे परिवार को एक डोर में बांधकर साथ चलने वाली थी । उनके निधन से परिवार स्तब्ध है परन्तु ईश्वर की नियति के सामने सभी नतमस्तक है।
