
गाजियाबाद। लायक हुसैन। आज कैला भट्टा मेन मार्केट में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हर्ष ईएनटी अस्पताल व अवेकनिंग इंडिया द्वारा किया गया, जिसमें करीब 200 मरीज देखे गए जिसमें 60 मरीज ऐसे मिले जिनके कान के पर्दे में छेद था, जिनके फ्री कान के पर्दे का ऑपरेशन हर्ष ईएनटी अस्पताल द्वारा किया जाएगा, वहीं 60 मरीज एलर्जी से संबंधित मिले जिनको निशुल्क देखा गया, और दवाई भी दी गई, 10 मरीज थायराइड से संबंधित मिले जिनकी खून की जांच फ्री में करके दवाई दी गई, कुछ -कुछ मरीज नाक कान गले की दूसरी बीमारी के पाए गए जिनको देखकर फ्री दवाई एवं जांच की गई की गई, यह निशुल्क कैंप हर्ष ईएनटी अस्पताल और अवेकनिंग इंडिया द्वारा संचालित किया गया, ज्ञात हो की हर्ष ईएनटी अस्पताल व अवकेनिंग इंडिया के साथ हर महीने विभिन्न अपने क्लीनिक पर निशुल्क कैंप का आयोजन किया जाता है, और सभी मरीजों को दवाई और निशुल्क जांच के साथ-साथ ऑपरेशन भी फ्री में ही किया किया जाता है,

आपको बताते चलें कि कि हर्ष ईएनटी अस्पताल के डायरेक्टर डाॅक्टर बी पी त्यागी द्वारा हजारों मरीजों की फ्री जांच और ऑपरेशन किये जा चुके हैं, इसी के साथ सबसे अहम बात यह है कि डाॅक्टर बीपी त्यागी जी के द्वारा हमारे देश और हम सबकी सुरक्षा में तैनात बार्डर पर अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने परिवार से हजारों मील दूर रहकर हमें सुरक्षित और चैन की नींद सुलाने का कार्य कर रहे किसी भी जवान से फीस नहीं लेते, बल्कि उन्होंने अपने अस्पताल परिसर में लिखा हुआ है कि आप अपनी फीस हम सबकी सुरक्षा करने के दौरान देकर आए हैं, अब आप समझ लीजिए कि ऐसे डाॅक्टर बहुत कम देखने और सुनने को मिलते होंगे।