संयुक्त व्यापार मंडल के द्वारा महाराजा अग्रसेन वाटिका में हरियाली तीज के उपलक्ष में घेवर पर चर्चा की पार्टी रखी गई
इस चर्चा में व्यापारियों की वर्तमान समस्याओं व जीएसटी को लेकर ऑनलाइन ट्रेडिंग और शहर के जाम के निस्तारण को लेकर, शहर के गणमान्य लोगों ने व्यापारी वर्ग में चर्चा की गई। घेवर पर चर्चा पार्टी की अध्यक्षता संयुक्त व्यापार मंडल के मेरठ मंडल अध्यक्ष (प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ) राजेश बंसल ने की
घेवर पार्टी में शहर के कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया इस मौके पर संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता नन्दी ने कहा शहर के अंदर जाम की बहुत भयानक इस्तिथि उतपन्न हो रही हैं जिसके जलते पॉल्यूशन भी बढ़ता जा रहा हैंदूसरी ओर GST को लेकर व्यापारियों में विरोधाभास हो रहा हैं एक तरफ सरकार GST के आकड़ो को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही हैं दूसरी ओर व्यापारी GST रिफंड को लेकर आ रही समस्याओ से परेशान है
इस अवसर पर संयुक्त व्यापार मंडल के मेरठ मंडल अध्यक्ष अरविंद तेवतिया ने कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के कारण मध्यमवर्ग व मझोला एवम व्यापारी बेहद बुरी तरीके से प्रभावित हो रहा है तथा कोरोना वायरस ने भी मध्यम वर्ग के व्यापारी वर्ग को झकझोर कर रख दिया है ऐसी स्थिति में मध्यम वर्ग के व्यापारियों को अपना जीवन बेहद कठिनाई के साथ में व्यतीत करना पड़ रहा है ऑनलाइन ट्रेडिंग के चलते व्यापारी वर्ग जो छोटे स्तर का व्यापार कर रहे थे वह बेहद परेशान हैं उनके व्यापार ठप होते जा रहे हैं
इस अवसर पर मेरठ मंडल अध्यक्ष औद्योगिक प्रकोष्ठ राजेश बंसल ने कहा कि कोरोनावायरस अभी देश से खत्म नहीं हुआ है और तीसरी लहर मुंह फाड़े खड़ी है त्योहारी सीजन प्रारंभ हो गया है हमें अपने देश को अपने समाज को बचाने के लिए पहले से और ज्यादा सावधानियां बरतने की जरूरत है
इस अवसर पर सचिन दीवानिया, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र चौधरी दिनेश सेठी, मुनेश मित्तल, जिला अध्यक्ष औद्योगिक प्रकोष्ट कुलदीप चौधरी, युवा महानगर अध्यक्ष विष्णुदीप गर्ग राजकुमार सिंघल सन्दीप राठी, प्रशांत सरैया, देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
