
शहर में सभी पूर्व विधायकों ने अच्छा प्रदर्शन किया, भाजपा द्वारा सभी को पुनः प्रत्याशी घोषित किया गया है भाजपा सहित सभी अन्य दलों के प्रत्याशियो से गाजियाबाद के अभिभावकों ने मांग की है कि एक छोटी सी घोषणा बहुत से अभिभावकों को राहत देगी तथा सबको और अधिक वोटों से जितायेंगे। कोई खर्चा भी नहीं है।
कक्षा 1 से 5 तक की किताबें NCERT की होगी। जिले में Notebook पर स्कूल कालेज का नाम नहीं छपेगा, इस समय इस बात पर विचार होना चाहिए तथा इसे प्रत्याशियो के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जाना चाहिए।
ज्यादा तर स्कूल किनके हैं? सब जानते है। इस पर कार्यवाही होनी चाहिए इससे अभिभावकों को राहत मिलेगी।
प्राइवेट किताबो पर स्कूलों को कितने मोटे कमीशन प्राप्त होते है, सब जानते है। इसलिए अभिबावको के हित में इस मांग पर गंभीरता से विचार होना चाहिए।