वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गजियाबाद द्वारा चेकिंग के नाम पर कार में बैठे कपल (लड़का/लड़की) के फोटो/वीडियो बनाकर उनसे पैसों की मांग करने के आरोप संज्ञान में आने पर एक मुख्य आरक्षी को निलंबित व एक होमगार्ड के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड को पत्राचार किया गया है
घटना इस प्रकार है कि मुख्य आरक्षी 1658 ना0पु0 ब्रजमोहन तैनाती- बाइक पीआरवी, थाना विजयनगर एवं होमगार्ड 1222 विपिन कुमार तैनाती- बाइक पीआरवी, थाना विजयनगर पर थी इन दोनो के विरुद्ध चेकिंग के नाम पर कार में बैठे कपल (लड़का/लड़की) के फोटो/वीडियो बनाकर उनसे पैसों की मांग करने के आरोप संज्ञान में आए हैं।
अपने कर्तव्य के विपरीत कार्य करने से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। अत: उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय द्वारा मुख्य आरक्षी 1658 ना0पु0 ब्रजमोहन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके विरुद्ध विभागीय जाँच आसन्न की गयी है तथा होमगार्ड 1222 विपिन कुमार को तत्काल निलम्बित कर इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रचलित करने हेतु जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड को पत्राचार किया गया है।