
गाजियाबाद। लायक हुसैन, कप्तान मुनिराज जी के द्वारा पुलिस कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर आए लोगों से वार्ता कर उनकी शिकायतों का मौके पर ही लगातार निस्तारण करने का काम किया जा रहा है, वहीं अधीनस्थों को भी आने वाली शिकायतों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया रहा है, जिससे गाजियाबाद जनपद में लोगो का पुलिस पर भरोसा बढ़ा है।
यहां पर हम आपको बताते चलें कि कप्तान मुनिराज जी अपने कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करते और यह उनकी आदत में शुमार है, साथ ही करप्शन को भी बर्दाश्त नहीं करते, और जिला गाजियाबाद में कप्तान मुनिराज जी की तैनाती के पश्चात लगातार जिले की वयवस्थाएं बेहतर बनीं, इसी के साथ अधीनस्थों पर भी उनकी कार्यशैली के अनुसार काम करने का मौका मिला, और अधिकतर जिले में तैनात पुलिस कर्मियों के चेहरे पर भी कप्तान साहब के कार्य करने से खुशी नजर आने लगी है, आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि गाजियाबाद को अनेकों कप्तान मिले हैं लेकिन मुनिराज जी के कार्यों से आमजन मानस को राहत मिली है ऐसा पहली बार हुआ है,
ऐसा हम इसलिए कह रहें हैं चूंकि अमूमन लोगों के साथ किसी न किसी विषय पर खबर करने के दौरान बातचीत से इस बात का अंदाजा लग जाता है कि कहीं न कहीं कप्तान मुनिराज जी अपने कर्तव्यों का पालन ठीक से निभाने का काम कर रहे हैं तभी तो आमजन मानस में भी उनकी तारीफ करने का काम किया जा रहा है, खैर हम तो यही कहेंगे कि साहब देर आए पर दुरूस्त आए।