
गाजियाबाद। नगर कोतवाली के अंर्तगत भीड़भाड़ वाले नवयुग मार्किट क्षेत्र में चोरों ने दो मोबाइल फोन की दुकानों के ताले व शटर तोड़कर करीब 50 लाख से ज्यादा के मोबाइल फोन चोरी कर लिए जहां ये घटना हुई है वो शहर के सबसे व्यस्ततम इलाका है और सभी प्रमुख बैंको की प्रमुख शाखा व् करंसी चेस्ट भी इसके सामने ही है। बेख़ौफ़ चोरों ने रात के अंधेरे में इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को कड़ी चुनौती देते हुए रात की गश्त की भी पोल खोल कर रख दी है।
नवयुग मार्केट में स्थित दो मोबाइल के बड़े शोरूम पर चोरों ने हाथ साफ करते हुए करीब 50 लाख से ज्यादा के मोबाइल फोन चोरी किए है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की सहायता से चोरों की तलाश में जुटी है।

यह घटना कोतवाली क्षेत्र के नवयुग मार्केट की है जहां की अधिकतर बैंको की शाखाएं एवम करेंसी चेस्ट स्थित है यह बैंकों का एरिया भी कहलाया भी जाता है, तथा पुलिस चौकी भी घटनास्थल से कुछ कदमों की ही दूरी पर है इसके बावजूद पुलिस चौकी के नजदीक शातिर चोरों द्वारा इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है।


इस घटना से व्यापारियों में काफी आक्रोश है और व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस चौकी नजदीक होने के बाद भी शटर उखड़कर चोरी की घटना हो जाना पुलिस की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। और जब तक पुलिस के आला अधिकारी मौके पर नहीं आ जाते तो व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। घटनास्थल पर व्यापारियों द्वारा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई है।

कोतवाली प्रभारी अमित कुमार खारी ने बताया कि इस घटना का खुलासा करने के लिए 5 टीम गठित की गई हैं पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है घटना में हर एक एंगल से जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।