सच्चाई पारदर्शिता प्रमाणिकता व निर्भीकता के साथ
व्यापार जगत न्यूज वेबसाइट व वेब पोर्टल की शुरुआत आज बहुत ही सहज, सामान्य व् साधारण ढंग से की गई । व्यापार जगत के स्वामी, संपादक, संवाददाता व समस्त टीम का मानना है की हमारा पहला कदम भले ही बहुत ही छोटा हो पर विश्वास भरा होना चाहिए और हर कदम बहुत ही सटीक व निर्भीक होना चाहिए जिस से हम लक्ष्य एवम जिंदगी के लंबे सफर की दुर्गम परिस्थितियों का सामना अपने आत्म विश्वास की अच्छाई के साथ कर सके ।
प्रायः देखा गया है की जब भी किसी नए समाचार पत्र, न्यूज पोर्टल, न्यूज वेब साइट या यू ट्यूब न्यूज चैनल आदि की शुरुआत स्थानीय स्तर पर होती है तो उनका एक भव्य आयोजन करके शक्ति प्रदर्शन किया जाता है आर्थिक सहयोग के लिए प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठानों, जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं व् विभिन्न लोगों आदि से विज्ञापन लिए जाते है, जिससे उन पर आर्थिक बोझ तो पड़ता ही है साथ ही आर्थिक सहयोग करने वाले व्यक्ति को जब कोई खबर प्रकाशित करवानी होती है उस समय खबर का प्रस्तुतिकरण खबर की वास्तविकता से हटकर सहयोगी व्यक्ति को खुश करने वाला होता है जिससे समाज, देश व दुनिया खबर की वास्तविकता से अनभिज्ञ रह जाती है ।
हमारा वायदा है कि खबरे समाज के समक्ष वास्तविक रूप में सच्चाई, प्रमाणिकता व् निर्भीकता के साथ पहुंचेंगी तथा अधिकाधिक समाचार व जानकारी हम आपको अति शीघ्र, समय से उपलब्ध करा सके ।
यह सब आपके सहयोग के बिना संभव नहीं है, अतः हमारी साइट पर समाचार देने के लिए आपको भी स्थान दिया गया है आप संबंधित लिंक पर जाकर सिर्फ आपका नाम और मोबाइल नंबर डालकर दिये गए स्थान पर आपकी खबर व फोटो अपलोड करेंगे, हमारी टीम समाचार पर दिन रात काम करेगी समय कोई भी हो समाचार तुरंत हमारे पाठको तक पहुंचेगा।
आपके सुझावों का हम हमेशा स्वागत करेंगे। निष्पक्ष, प्रमाणिक, सच्ची व् निर्भीक खबरों के वायदे के साथ..
संपादक ( व्यापार जगत )