
समरकूल के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव गुप्ता ने गाजियाबाद नगर निगम से महापौर हेतु अपना आवेदन पत्र आज भाजपा गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को सौंपा।

संजीव गुप्ता अपने सभी शुभ कार्य मां भगवती का आशीर्वाद लेकर आरंभ करते हैं इसलिए आज जब उन्होंने भाजपा कार्यालय पर अपना आवेदन सौंपा तो उससे पहले समरकूल स्थित मंदिर में उन्होंने आवेदन की एक कॉपी माता रानी के चरणों में समर्पित की ।