
व्यापारी नेता, वरिष्ठ समाजसेवी, भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के महानगर सह संयोजक एवं अनेक सामाजिक धार्मिक एवम स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े अनिल अग्रवाल सांवरिया ने आज सर्व प्रथम श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोले नाथ बाबा का आशीर्वाद लेकर भारतीय जनता पार्टी के महानगर प्रभारी अमित बाल्मीकि जी तथा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी को महापौर के प्रत्याशी हेतु आवेदन पत्र दिया।

अनिल अग्रवाल सांवरिया ने कहा कि भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर मैं पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतो पर चलते हुए गाजियाबाद महानगर के चौतरफा विकास के लिए हर संभव कार्य करूंगा एवम क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए पार्टी के प्रति, नगर निगम के प्रति, क्षेत्र वासियों के प्रति पूर्ण निष्ठा से कार्य करूंगा।