
आज अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (आई.वी.एफ) का दोबारा महानगर / जिला अध्यक्ष बनने पर अनिल सांवरिया जी एवम नवनियुक्त महानगर / जिला युवा अध्यक्ष बनाए जाने पर गौरव गर्ग जी (दीपाली वाले) का भव्य स्वागत किया गया
इस मौके पर संस्था के महामंत्री श्री रजनीश बंसल, देवेंद्र हितकारी जी, विकास बंसल जी, अंजली सिंघल जी, विपुल अग्रवाल जी, अंकुर अग्रवाल जी, आशुतोष बिंदल जी, रविंदर गर्ग जी, मुकेश गोयल जी, राकेश मोहन जी, राकेश स्वामी जी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे


इस अवसर पर सभी ने गर्मजोशी से नवनियुक्ति पदाधिकारियों का स्वागत किया और अनिल सांवरिया जी और गौरव गर्ग जी ने विश्वास दिलाया की वैश्य समाज को एक जुट करने समाज की समस्याओं के निस्तारण के लिए पूरी मेहनत से कार्य करेंगे इसके अलावा व्यापारियों की जो भी समस्याएं / परेशानियां हैं उन्हें जल्द से जल्द हल कराने के लिए पूर्ण लगन से प्रयास करेंगे ।