
संवाददाता, ( लायक हुसैन ) वार्ड 64 गरिमा गार्डन जो कि साहिबाबाद विधनसभा में आता है, वहां से कांग्रेस से अकबर चौधरी सबसे मजबूत पार्षद प्रत्याशी है। वार्ड 64 क्षेत्र के निवासीगणों से इनका गहरा लगाव व् अपनेपन का नाता है। आज वार्ड 64 के निवासीगणों ने उनके कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के संभावित नगर निगम चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे अकबर चौधरी से वार्तालाप करते हुए कहा कि वह नगर निगम की तैयारी करें और उन्हें पूरे वार्ड का समर्थन प्राप्त है, आपको बताते चलें कि द्वारा वार्ड 64 के हालातों को देखते हुए इस वार्ड की जनता चाहती है कि उन्हें अच्छा जनप्रतिनिधि मिले, हमारे द्वारा जनता से उनके मन की बातों को समझते हुए लगभग 60 प्रतिशत लोगों की राय में यही शामिल है कि उनके वार्ड के लिए अकबर चौधरी अगर पार्षद बनते हैं तो विकास कार्य होंगे, लोगों ने तो यहां तक कहा कि बगैर जनप्रतिनिधि बने हुए अकबर चौधरी लोगों की परेशानियों एवम सुख दुख में सबसे पहले खड़े नजर आते हैं,
लोगों का कहना है कि अकबर हम सबके लिए अपने बेटे और भाई की तरह परेशानियों में खड़ा होने वाला शख्स है, और ऐसे बच्चे को अगर हम सब मिलकर उसे कुछ अपने क्षेत्र के लिए बना देंगे तो हम सबके लिये विकास और सम्मान दोनों को दिलाने के लिए सबसे बेहतर साबित होगा, आज अकबर चौधरी से मिलने आए क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, और अकबर चौधरी ने क्षेत्र के निवासियों को आश्वासन दिया कि जितना भी सहयोग मुझसे होगा मैं अपने वार्ड के लोगों का पूर्ण सहयोग करूंगा और आने वाले नगर निगम निकाय चुनाव के बारे में सभी लोगों से विशेष चर्चा हुई जिसमें लोगों ने खुले मन से कहा कि हम सब यही चाहते हैं कि वह चुनाव लड़ें बाकी जनता पर छोड़ दें।