
गाजियाबाद। ( लायक हुसैन )श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हर जगह रही धूम, लेकिन गाजियाबाद के इस्काॅन मंदिर का नजारा दिखा सबसे हट के, शहर के प्रमुख मंदिरों में से एक मंदिर ऐसा है जिसे अति प्रमुख मंदिर माना जाता है, और इसका नाम इस्काॅन मंदिर है जोकि राजनगर स्थित है, आपको बताते चलें कि इस्काॅन मंदिर की साज-सज्जा को देखकर अतिथियों ने कहा वाह कितना सुंदर तरीके से सजावट की गई है

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर शहर के सभी मंदिरों में प्रबंध कमेटियों के द्वारा साज-सज्जा और प्रबंध किए गए, लेकिन इस्काॅन मंदिर का नजारा सबसे अलग-थलग देखने को मिला, आपको बता दें कि इस मंदिर के प्रबंध गाजियाबाद के चर्चित नामों में से एक नाम है संजीव कुमार गुप्ता, और संजीव कुमार गुप्ता समरकूल समूह के चेयरमैन हैं साथ ही भाजपा के महानगर इकाई के कोषाध्यक्ष हैं और सामाजिक कार्यों में हमेशा से आगे रहे संजीव कुमार गुप्ता ने इस मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजवाने के लिए 4 दिन पहले से वृंदावन से 70 कारीगरों को बुलवाया और इस्काॅन मंदिर की साज-सज्जा को चार चांद लगाए,

मंदिर परिसर में अतिथियों के स्वागत के लिए विशेष प्रबंध किया था, हालांकि शहर के सभी मंदिर सजाए गए, और मंदिरों में देर-रात्रि तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती दिखी, इसी के साथ सांसद जनरल वीके सिंह जी अपनी पत्नी के साथ जब इस्काॅन मंदिर पहुंचे तो उन्होंने सजावट और प्रबंध देखकर सराहना करते हुए कहा कि सबसे बेहतर सजावट और प्रबंध इस्काॅन मंदिर का दिखाई दिया

इसी के साथ जिले के कप्तान मुनिराज जी ने भी सराहना की और सभी को शुभकामनाएं दीं, मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग लेने वाले बच्चों की भी सांसद वीके सिंह जी ने सराहना की, और सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं, सांसद वीके सिंह जी ने सभी श्रद्धालुओं से भेंट की, और सभी को इस पावन पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले हर वर्ष में इसी तरह से भगवान के घर को सजा कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी को मनाने का मौका मिलता रहे उन्होंने कहा कि संजीव कुमार गुप्ता ने बेहद शानदार तरीके से मंदिर परिसर को सजवाने का काम किया है

इस दौरान महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी, राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल, शहर विधायक अतुल गर्ग जी सहित तमाम प्रमुख लोगों ने मंदिर परिसर की साज-सज्जा को देख संजीव कुमार गुप्ता की सराहना की, और सभी को शुभकामनाएं दीं।