
राज्य कर विभाग गाजियाबाद के खंड 17 द्वारा आज तुराब नगर बाजार में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभाग द्वारा पंजीकृत व्यापारियों को दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराते हुए व्यापारियों से समय पर कर जमा करने की अपील की गई। राज्य कर विभाग गाजियाबाद खण्ड 17 द्वारा जीएसटी जागरूकता अभियान तथा GST पंजीयन बढ़ाने के लिये तुराब नगर में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संयुक्त आयुक्त श्री शिशिर कुमार, उपयुक्त श्री जे पी मौर्या द्वारा GST पंजीयन के लाभ तथा GST में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के बारे में व्यापारियों को बताया। उनके द्वारा बताया गया कि GST पंजीयन होना व्यापारी के सम्मान का प्रतीक है , प्रतिवर्ष 1.50 करोड़ तक का कारोबार करने वाले व्यापारी समाधान योजना अपनाकर 1% कर जमा कर इसका लाभ ले सकते है इसमें रिटर्न भी तिमाही भरना पड़ता है। प्रतिवर्ष पांच करोड़ तक का कारोबार करने वाले व्यापारी भी तिमाही रिटर्न दाखिल कर सकते हैं, पंजीयन प्राप्त होने के बाद 10 लाख का बीमा हो जाता है जिसके लिए कोई प्रीमियम नहीं लिया जाता।यदि दुर्भाग्यवश किसी व्यापारी की असामयिक मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को रुपए 10 लाख एकमुश्त राशि विभाग द्वारा प्रदान की जाती है । जो व्यापारी GST में पंजीकृत हैं वह अपनी दुकान पर फर्म के नाम का बोर्ड लगाएं जिसमें GST नम्बर अवश्य अंकित हो , जो व्यापारी केवल 3 से 4 महीने ही व्यापार करते हैं उनके लिए टेम्प्रेरी (अस्थाई) GST लेने की सुविधा है जिसे घर बैठें ऑनलाइन ही प्राप्त किया जा सकता है । शिविर में तुराब नगर व्यापार मण्डल के चेयरमैन रजनीश बंसल, संजय गोयल गद्दे वाले, सुशील सेठी ( महामंत्री ) , बंटी, सचिन शर्मा, अशोक गोयल, धर्मपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
