जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं नगर मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह के निर्देशन में उप श्रम आयुक्त गाजियाबाद रवि श्रीवास्तव द्वारा आज साप्ताहित बन्दी मंगलवार के दिन व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने वाले व्यापारियों k अम्बेडकर रोड, तुराब नगर, विजय नगर, विजय नगर, घण्टाघर, रमतेराम रोड, गाँधी नगर, मोहन नगर आदि सभी क्षेत्रों में सघन जाँच/निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान व्यापारियों में हडकम्प मच गया और वह अपनी-अपनी दुकानों के शटर बन्द करने लगे। निरीक्षण के समय 143 व्यापारियों का चिन्हीकरण किया गया जो साप्ताहिक बन्दी के दिन अपनी दुकानें कारोबार के लिए खोले हुए थे। इस संबंध में उन्होंने बताया कि इन सभी दुकानदारों के विरुद्ध लेबर एक्ट के तहत न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया जाएगा।
उप श्रम आयुक्त, गाजियाबाद रवि श्रीवास्तव ने बताया कि आज साप्ताहिक बन्दी में प्रमुख दुकानें जिनका चालान किया गया जिसमें शंकर गारमेन्ट तुराब नगर, आसिमा कलेक्शन तुराब नगर, करिश्मा कलेक्शन तुराब नगर, सांवरिया सेठ तुराब नगर, साब जी साड़ीज एंड फैशन तुराब नगर, रंगोली होजरी तुराब नगर, दुल्हन साड़ीज तुराब नगर, यूनीक काका बाजार लोहिया नगर, भारद्वाज टीवी सेन्टर रेलवे रोड विजय नगर, प्लेनेट फैशन अम्बेडकर रोड, ब्लैक बेरीज अम्बेडकर रोड, टाइटन प्वाइंट अम्बेडकर रोड, बाम्बे वॉच कम्पनी (टाइटन) अम्बेडकर रोड, कोटाइल मिलानो अम्बेडकर रोड, लेन्सकार्ट डॉट कॉम अम्बेडकर रोड, रिलाइंस ज्वैलर्स अम्बेडकर रोड, यूनाइटेड कलर्स वेन्टन अम्बेडकर रोड, टेवल मार्ट अम्बेडकर रोड, टाइटेन वर्ल्ड अम्बेडकर रोड, तनिष्क ज्वैलर्स अम्बेडकर रोड एवं पीटर इंग्लैंड अम्बेडकर रोड शामिल है।
उन्होंने बताया कि साप्ताहित बन्दी की कार्यवाही निरन्तर स्तर पर आगे भी जारी रहेगी। इस अवसर पर श्रम विभाग के अधिकारीगण, सी0ओ0 एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।